दिल्ली में इतिहास का सबसे ठंडा मार्च; 6 बार आया पश्चिमी विक्षोभ, इससे कई प्रदेशों में हुई बारिश-बर्फबारी, पारा गिरा

दिल्ली के इतिहास में इस साल का मार्च महीना सबसे ठंडा रहा। दिल्ली में मार्च का औसत तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहता है, जबकि इस साल यह 28.4 डिग्री ही रहा। दिल्ली के सफदरजंग स्थित मौसम केंद्र में तो बीते महीने 109.6 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो नया रिकॉर्ड है। मौसम विज्ञानी कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, 1901 से अब तक सिर्फ 2015 के मार्च में ही 97.5 मिमी बारिश हुई थी। श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल मार्च में रिकॉर्ड 6 बार पश्चिमी विक्षोभ आए। इनसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हुई। वहीं, पश्चिम, उत्तर और मध्य भारत में बारिश हुई


Popular posts
कर्फ्यू का सख्ती से पालन नहीं करा पा रही पुलिस, सड़कों पर लोगों की आवाजाही जारी, भोपाल और जबलपुर में एक से हालात, खंडवा सिपाही को पीटा
तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
हम 7 हजार साल पहले भी प्रगतिशील थे, यह चौंकाने वाला है; कैकेयी सबसे बदनसीब कैरेक्टर, एक पल की भ्रमित सोच से सब तबाह कर लिया
चिरायु में तैयार होंगे 600 आइसाेलेशन बेड; सागर, रीवा में भी होगी काेराेना की जांच, प्राइवेट लैब भी शामिल, 600 टेस्टिंग किट आईं