रेलवे की मैकेनाइज्ड लाउंड्री पूरी तरह बंद, एसी कोच के 4000 कंबल, चादर, तकिए धाेकर किए सैनिटाइज

 भोपाल रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित रेलवे की मैकेनाइज्ड लाउंड्री इन दिनों पूरी तरह बंद है। पिछले दिनों लॉक डाउन से पहले विभिन्न ट्रेनों से पहुंचे कंबल, चादर व तकिए के कवर आदि को धुलवाकर और सेनेटाइज कर गोदाम में रखवा दिया गया है। साथ ही इस लाउंड्री में काम करने वाली लेबर को भी उनके घरों की ओर भी रवाना कर दिया गया है। 
डीआरएम उदय बोरवणकर का कहना है कि ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद उनके एसी कोच में कंबल, चादर आदि दिए जाएंगे या नहीं यह फैसला रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन आने के बाद ही किया जा सकेगा। 


रेलवे बोर्ड तय करेगा कंबल आदि दिए जाएंगे या नहीं


अधिकारियों का कहना है कि जहां तक ट्रेनें शुरू होने के बाद कंबल आदि यात्रियों को दिए जाएंगे या नहीं, इसकी गाइड लाइन रेलवे बोर्ड स्तर से ही आने के बाद उसका पालन किया जाएगा।


Popular posts
कर्फ्यू का सख्ती से पालन नहीं करा पा रही पुलिस, सड़कों पर लोगों की आवाजाही जारी, भोपाल और जबलपुर में एक से हालात, खंडवा सिपाही को पीटा
तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
हम 7 हजार साल पहले भी प्रगतिशील थे, यह चौंकाने वाला है; कैकेयी सबसे बदनसीब कैरेक्टर, एक पल की भ्रमित सोच से सब तबाह कर लिया
दिल्ली में इतिहास का सबसे ठंडा मार्च; 6 बार आया पश्चिमी विक्षोभ, इससे कई प्रदेशों में हुई बारिश-बर्फबारी, पारा गिरा
चिरायु में तैयार होंगे 600 आइसाेलेशन बेड; सागर, रीवा में भी होगी काेराेना की जांच, प्राइवेट लैब भी शामिल, 600 टेस्टिंग किट आईं