जनता कर्फ्यू के सफल और टोटल लॉक डाउन के असफल हो जाने के बाद भोपाल और जबलपुर शहर में देर रात से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। लेकिन दोनों ही शहरों से जो खबरें मिल रही है उसके मुताबिक यहां कर्फ्यू का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। वाहनों की आवाजाही जारी है और कॉलोनियों और बस्तियों की छोटी-छोटी दुकाने खुली हुई है। इन दुकानों पर सामान लेने वालों की भीड़ उमड़ रही है।
भोपाल के पुराने शहर के जहांगीराबाद, टीला जमालपुरा, काजी कैंप, आरिफ नगर सहित कई स्थानों पर दुकाने सुबह से खुली हुई हैं। वहीं जबलपुर के भी कुछ इलाकों में दुकान खुले होने की सूचना है। उधर, ग्वालियर में प्रशासन के आदेश के बाबजूद भी अटल बिहारी वाजपेयी सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान ग्वालियर में शिक्षकों को बुलाया गया है।
दुकान बंद कराने की बात पर आरक्षक से मारपीट
खंडवा के घासपुरा मुख्य मार्ग पर सोमवार रात करीब 11 बजे दुकानें बंद कराने की बात को लेकर क्षेत्र के कुछ युवकों ने आरक्षक की पिटाई कर दी। इससे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। दरअसल, रात 11 बजे कोतवाली पुलिस टीम के साथ आरक्षक यश मालवीय भी क्षेत्र की दुकानें बंद करवा रहा था। तभी यश ने दुकानों के पास खड़े युवकों से कहा कि 11 बज गए हैं, शहर में धारा 144 लागू है, आप घर जाइए। इसी बात को लेकर युवकों व आरक्षक के बीच कहासुनी हो गई। 8-10 युवकों ने आरक्षक से अभद्र व्यवहार कर मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाजिम व फैजान नामक युवकों ने कालर पकड़कर आरक्षक यश मालवीय को चांटा मारा। विवाद होता देख एएसआई भी वहां पहुंच गए। उन्होंने उपद्रवियों को खदेड़ा। जानकारी मिलते ही सीएसपी ललित गठरे, कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई, पदम नगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित कहारवाड़ी पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घासपुरा बुलंद क्षेत्र, कुआं क्षेत्र की गलियों में आरोपियों की तलाश की। इस दौरान दो संदेही युवकों को हिरासत में लिया है।